scorecardresearch
Monday, 17 June, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश में धर्मनिष्ठ हिंदू ममता बनर्जी को नकार देंगे: अधिकारी

उत्तर प्रदेश में धर्मनिष्ठ हिंदू ममता बनर्जी को नकार देंगे: अधिकारी

Text Size:

कोलकाता, 19 जनवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल के नेता विपक्ष एवं भाजपा नेता शुभेन्दु अधिकारी ने बुधवार को दावा किया कि राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश के धर्मनिष्ठ हिंदू ममता बनर्जी को नकार देंगे।

अधिकारी की यह टिप्पणी समाजवादी पार्टी (सपा) के उस दावे के एक दिन बाद आई है जिसमें कहा गया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में सपा के पक्ष में अखिलेश यादव के साथ संयुक्त प्रचार अभियान चलाएंगी।

भाजपा नेता ने कहा कि बंगाल में एक समुदाय को लेकर बनर्जी की तुष्टीकरण नीति के मद्देनजर उत्तर प्रदेश का सनातन हिंदू समुदाय खासकर मथुरा, वृंदावन और वाराणसी के लोग उन्हें नकार देंगे। अधिकारी ने यह भी कहा कि ममता सरकार ने बंगाल में पूजा और मुहर्रम के एक साथ पड़ने पर दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी थी। उन्होंने कहा कि ममता के अभियान से सपा को फायदा कम और नुकसान अधिक होगा।

नंदीग्राम से विधायक अधिकारी ने कहा, ‘‘उनकी (बनर्जी) उपस्थिति विपरीत परिणाम देगी क्योंकि बंगाल में चुनव बाद की हिंसा के दौरान राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ की गई क्रूरता ने पूरे देश की चेतना को झकझोर दिया है जिससे आम आदमी तृणमूल कांग्रेस का विरोधी हो गया है।’’

भाषा संतोष नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments