scorecardresearch
Tuesday, 27 January, 2026
होमदेशदेवरकोंडा और मंदाना की आगामी फिल्म 'रणबाली' सितंबर में होगी रिलीज

देवरकोंडा और मंदाना की आगामी फिल्म ‘रणबाली’ सितंबर में होगी रिलीज

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) दक्षिण भारतीय फिल्मों के कलाकार विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की आगामी फिल्म का शीर्षक ‘रणबाली’ रखा गया है। यह फिल्म 11 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित इस फिल्म में देवरकोंडा ‘रणबाली’ की भूमिका में नजर आएंगे जबकि मंदाना ‘जयम्मा’ का किरदार निभाएंगी।

फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म की पहली झलक साझा की, जिसे देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दोबारा साझा किया।

अभिनेता ने लिखा, ‘ब्रिटिश उसे ‘जंगली’ कहते थे। मैं इससे असहमत नहीं हूं, वह ‘हमारा’ अदम्य योद्धा था। पेश है ‘रणबाली’… हम हमारे इतिहास के उस सच को सामने ला रहे हैं जिसे दफन करने की कोशिश की गयी थी।’

इस फिल्म के जरिए देवरकोंडा और मंदाना की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों ने ‘गीत गोविंदम’ (2018) और ‘डियर कॉमरेड’ (2019) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है।

देवरकोंडा की हालिया फिल्म गौतम तिन्ननुरी द्वारा निर्देशित ‘किंगडम’ थी। यह एक जासूसी और एक्शन आधारित रोमांचक फिल्म थी जो जुलाई 2025 में रिलीज हुई थी।

‘रणबाली’ के अलावा देवरकोंडा ‘राउडी जनार्दन’ में भी नजर आएंगे। वहीं, रश्मिका मंदाना हाल ही में नवंबर में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आई थीं। राहुल रवींद्रन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उन्होंने ‘भूमा देवी’ (भू) की भूमिका निभाई थी।

वह जल्द ही शाहिद कपूर और कृति सैनन के साथ ‘कॉकटेल 2’ और रविंद्र पुल्ले के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मैसा’ में नजर आएंगी।

भाषा प्रचेता नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments