नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमों शरद पवार ने भाजपा पर हमला बोला है. पवार ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है. सरकार लगातार पार्टी के नेताओं पर भाजपा में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है. पवार के इस बयान पर राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार भी किया है.
Sharad Pawar,NCP Chief: Central Govt is misusing their power before elections(Maharashtra), pressuring those leaders who are not willing to join BJP. This is not limited to Maharashtra, it has happened everywhere. pic.twitter.com/sNLozpgrXL
— ANI (@ANI) July 28, 2019
पवार के आरोप का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पवार साहब को पहले अपनी पार्टी में झांकना चाहिए. कई एनसीपी और कांग्रेस के नेता हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार है. चुने हुए लोगों को ही पार्टी में शामिल किया जाएगा. ईडी या किसी एजेंसी जांच में शामिल किसी नेता को शामिल नहीं किया जाएगा.
D Fadnavis on S Pawar's statement: BJP has never done politics of pressuring others. In last 5 yrs,govt helped several sugar factories,facing difficult times. There's a long list but no one was asked to join BJP for this. Pawar sa'ab should have introspection within his own party https://t.co/v8Ugs9ZaT9
— ANI (@ANI) July 28, 2019
सीएम फडणवीस ने कहा कि हमें किसी को निमंत्रण देने या किसा का पीछा करने की आवश्यकता नहीं है. लोग खुद हमसे खुद संपर्क कर रहे है. कभी दूसरों पर दबाब बनाने की राजनीति नहीं की है.
Sharad Pawar,NCP Chief: There is an understanding on about 240 seats between NCP and Congress ahead of assembly elections. Also, we are in talks with other parties for rest of the seats. I am expecting that in coming 8-10 days all seats will be decided. #Maharashtra pic.twitter.com/3HT8CqeCvG
— ANI (@ANI) July 28, 2019
कांग्रेस-एनसीपी का सीटों का बंटवारा जल्द
शरद पवार ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनसीपी और कांग्रेस के बीच 240 सीटों को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. बाकि बीच हुई सीटों पर अन्य दलों के साथ चर्चा जारी है. उम्मीद है कि आने वाले 8 से 10 दिनों में सीटों पर जल्द फैसला हो जाएगा.