scorecardresearch
Friday, 27 December, 2024
होमदेशपवार अपनी पार्टी देखें, हमें किसी को बुलाने की जरूरत नहीं, लोग खुद आते है : सीएम फडणवीस

पवार अपनी पार्टी देखें, हमें किसी को बुलाने की जरूरत नहीं, लोग खुद आते है : सीएम फडणवीस

एनसीपी प्रमुख शरद पवार का आरोप है कि चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है. सरकार लगातार पार्टी के नेताओं पर भाजपा में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सुप्रीमों शरद पवार ने भाजपा पर हमला बोला है. पवार ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्र सरकार अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रही है. सरकार लगातार पार्टी के नेताओं पर भाजपा में शामिल होने के लिए दबाव बना रही है. पवार के इस बयान पर राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पलटवार भी किया है.

पवार के आरोप का जवाब देते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पवार साहब को पहले अपनी पार्टी में झांकना चाहिए. कई एनसीपी और कांग्रेस के नेता हमारी पार्टी में शामिल होने के लिए तैयार है. चुने हुए लोगों को ही पार्टी में शामिल किया जाएगा. ईडी या किसी एजेंसी जांच में शामिल किसी नेता को शामिल नहीं किया जाएगा.

सीएम फडणवीस ने कहा कि हमें किसी को निमंत्रण देने या किसा का पीछा करने की आवश्यकता नहीं है. लोग खुद हमसे खुद संपर्क कर रहे है. कभी दूसरों पर दबाब बनाने की राजनीति नहीं की है.

कांग्रेस-एनसीपी का सीटों का बंटवारा जल्द

शरद पवार ने कहा कि आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को देखते हुए एनसीपी और कांग्रेस के बीच 240 सीटों को लेकर बातचीत अंतिम दौर में है. बाकि बीच हुई सीटों पर अन्य दलों के साथ चर्चा जारी है. उम्मीद है कि आने वाले 8 से 10 दिनों में सीटों पर जल्द फैसला हो जाएगा.

share & View comments