scorecardresearch
Tuesday, 28 January, 2025
होमदेशघटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है: आईएसआई अधिकारियों की बांग्लादेश यात्रा के बीच भारत ने कहा

घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखी जा रही है: आईएसआई अधिकारियों की बांग्लादेश यात्रा के बीच भारत ने कहा

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) बांग्लादेश और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच बढ़ते संबंधों की पृष्ठभूमि में भारत ने शुक्रवार को कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर डालने वाले पड़ोस के घटनाक्रमों पर कड़ी नजर रखता है और जरूरत पड़ने पर ‘‘उचित’’ कार्रवाई करता है।

खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के विश्लेषण महानिदेशक मेजर जनरल शाहिद अमीर अफसर और कुछ अन्य अधिकारी इस समय बांग्लादेश की यात्रा कर रहे हैं।

पाकिस्तानी सैन्य अधिकारियों की ढाका यात्रा बांग्लादेशी सैन्य अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा पाकिस्तान का दौरा किए जाने और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक किए जाने के बाद हो रही है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने अपनी साप्ताहिक प्रेस वार्ता में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘‘हम देश और क्षेत्र के आसपास होने वाली सभी गतिविधियों के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखते हैं और सरकार उचित कदम उठाएगी।’’

उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के प्रति भारत का दृष्टिकोण मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने का रहा है।

जायसवाल ने कहा, ‘‘हम एक लोकतांत्रिक, प्रगतिशील और समावेशी बांग्लादेश का समर्थन करते हैं। हम अपने संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं ताकि भारत और बांग्लादेश के लोग समृद्ध हो सकें।’’

भारत द्वारा दोनों देशों के बीच सीमा पर बाड़ लगाए जाने पर बांग्लादेश की आपत्ति पर जायसवाल ने कहा कि इसका उद्देश्य मानव और पशु तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों का मुकाबला करना है।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य मौजूदा द्विपक्षीय समझौतों के अंतर्गत आता है।

भाषा नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments