शिलांग, 21 जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र द्वारा विकास एवं पर्यटन के लिए समग्र कार्ययोजना तैयार किये जाने के साथ ही मेघालय अगले 25 सालों में देश में सबसे अधिक विकसित राज्यों में से एक बन जा सकता है।
उन्होंने कहा कि मेघालय में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए पिछले कई वर्षों में समर्पित प्रयास किय गये हैं तथा इस पूर्वोत्तर राज्य में पर्यटन को मजबूत करने के लिए सामूहिक कोशिश की जरूरत है।
बिरला ने राज्य के 50वें स्थापना दिवस पर एक रिकार्डे किए गए संदेश में कहा, ‘‘ केंद्र सरकार ने विकास के लिए समग्र कार्ययोजना तैयार की है जिसे लागू किया जा रहा है। मुझे यकीन है कि 25 साल के बाद जब देश आजादी का सौंवा साल मना रहा होगा, तब तक खासकर मेघालय देश में सबसे अधिक विकसित क्षेत्रों में एक होगा।’’
लेागों को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य का स्वर्णजयंती वर्ष समारोह इस मायने से अधिक महहत्वपूर्ण हो जाता है कि देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘ हमारे लिए यह खुशी की बात है कि राज्य बनने के 50 साल के अंदर मेघालय ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। मेघालय देश में सबसे सुंदर राज्यों में एक है। यह पूर्वोत्तर में सबसे महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र है। अपनी जैवविविधता एवं समृद्ध संस्कृति के कारण मेघालय हमेशा पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है।’’
भाषा राजकुमार शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.