नयी दिल्ली, 31 मार्च (भाषा) दिल्ली विधानसभा में सोमवार को विकसित भारत युवा संसद का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य युवाओं में नेतृत्व कौशल, नागरिक सहभागिता और लोकतांत्रिक प्रक्रिया की समझ को बढ़ाना है।
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र संगठन और दिल्ली विधानसभा के सहयोग से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के माध्यम से भारतीय राजनीति में 1,00,000 युवा नेताओं को लाने के प्रधानमंत्री के सपने को साकार करना है।
जिला स्तर पर चयनित 13 प्रतिभागियों ने युवा संसद में भाग लिया।
प्रदेश स्तरीय प्रतिस्पर्धा में सार्थक अरोड़ा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं लावण्या द्वितीय और दिव्यांशी पांडा तीसरे स्थान पर रहीं।
विधानसभा की ओर से जारी बयान के अनुसार विजयी प्रतिभागियों को संसद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
भाषा वैभव रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.