scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमुंबई में भारी बारिश से तबाही- चेंबूर में दीवार ढहने से 12 लोगों की मौत, 7 के फंसे होने की आशंका

मुंबई में भारी बारिश से तबाही- चेंबूर में दीवार ढहने से 12 लोगों की मौत, 7 के फंसे होने की आशंका

एनडीआरएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मलबे से 2 शव बरामद किए हैं. वहीं 10 लोगों के शव लोकल लोगों ने बाहर निकाले थे.

Text Size:

मुंबई: मुंबई में शनिवार रातभर बारिश की वजह से हुए भूस्खलन और दीवार ढहने से लगभग 13 लोगों की मौत हो गई. चेंबूर के भरतनगर इलाके में झुग्गियों पर दीवार गिरने 11 लोगों की मौत हो गई. बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ की ओर से यह जानकारी दी गई.

एनडीआरएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक मलबे में 2 शवों को बरामद किया गया है. वहीं एनडीआरएफ की टीम पहुंचने से पहले 10 लोगों के शव लोकल लोगों ने बाहर निकाले थे. अभी मलबे में 7 लोगों के फंसे होने की आशंका है.

एक अधिकारी ने बताया कि नवी मुंबई के वाशी में देर रात करीब एक बजे एक घर की दीवार ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मुंबई के उपनगर विखरोली में देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन के बाद झोपड़ियों के ढह जाने से उसमें रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई.

वहीं मुंबई भारिश की वजह से कई जगह जलभराव हुआ है. गांधी मार्केट इलाके में पानी भर गया है. इसके अलावा मुंबई के बोरीवली पूर्व के इलाके में भारी मात्रा में जलभराव हुआ है

share & View comments