scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकोविड-19 लॉकडाउन में भारतीय घर बैठ देख रहे हैं 'देशी सेक्स' और 'पोर्न फॉर वुमेन'

कोविड-19 लॉकडाउन में भारतीय घर बैठ देख रहे हैं ‘देशी सेक्स’ और ‘पोर्न फॉर वुमेन’

एक अडल्ट एंटरटेनमेंट साइट एक्स-हेम्सटर द्वारा इकट्ठा किए गए आकंड़ों के मुताबिक फरवरी के मुकाबले भारत में मार्च के महीने में प्रतिदिन 20 प्रतिशत लोगों की पोर्नसाइट देखने में वृद्धि हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोनावायरस महामारी ने लोगों को अपने-अपने घरों तक समेट कर रख दिया है लेकिन कुछ लोगों ने खाली समय में अपने बोरडम से निकलने के लिए रास्ता खोज निकाला है. लोग घरों में पोर्न देख रहे हैं वो भी खासकर देशी (भारतीय) पोर्न.

सरकार द्वारा 857 पोर्नसाइट्स पर लगाए बैन के बावजूद यह स्थिति है. लोग वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क सर्विस (वीपीएन), टोर ब्राउसर और मिरर साइट्स का इस्तेमाल कर पोर्न सामग्री तक अपनी पहुंच बना रहे हैं.

एक अडल्ट एंटरटेनमेंट साइट एक्स-हेम्सटर द्वारा इकट्ठा किए गए आकंड़ों के मुताबिक फरवरी के मुकाबले भारत में मार्च के महीने में प्रतिदिन 20 प्रतिशत लोगों की पोर्नसाइट देखने में वृद्धि हुई है.

एक्स-हेमस्टर के उपाध्यक्ष एलेक्स हॉकिंस ने मंगलवार को दिप्रिंट को बताया, ‘हम भारत में पिछले महीने के मुकाबले इस महीने प्रतिदिन ट्रैफिक में 10 से 20 प्रतिशत की वृद्धि देख रहे हैं.’ ‘भारत में ट्रैफिक में तेज़ी आना फरवरी की शुरुआत से ही हो रहा था लेकिन पिछले दो हफ्तों में इसमें बड़ी तेजी आई है.’

हॉकिंस ने कहा कि एक्स-हेम्सटर दुनिया की पांच अडल्ट एंटरटेनमेंट साइट्स में से एक है और वेबसाइट के मुताबिक प्रतिदिन 30 मिलियन लोग इस पर आते हैं.

भारतीय क्या देख रहे हैं

हॉकिंस के मुताबिक भारत में ज्यादातर ‘देशी पोर्न‘ देखा जा रहा है.

हॉकिंस ने कहा, ‘भारत में हमारी सबसे ज्यादा देखी जानी वाली कैटेगरी ‘इंडियन‘ है. इससे यह लगता है कि देश के लिए लोगों में खूब सारा प्यार है. दूसरी सबसे ज्यादा पसंद करने वाली कैटेगरी ‘ओल्ड एंड यंग‘ है.

उन्होंने कहा कि दूसरी प्रसिद्ध कैटेगरी ‘मॉम‘, ‘जैपनीज़‘, ‘पोर्न फॉर वुमेन‘ है.


यह भी पढ़ें: बेघर और प्रवासी मजदूर मानते हैं कि काश लॉकडाउन से पहले वो दिल्ली छोड़ पाते


उन्होंने कहा कि महिलाओं और पुरुषों में समान रुप से पोर्न में रुचि होती है. हालांकि महिलाओं की तुलना में पुरुष ‘मॉम’ में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं और महिलाएं ‘पोर्न फॉर वुमेन’ में रुचि लेती हैं.

विश्व के कई देशों में पोर्न देखने वालों की संख्या बढ़ रही है

एक्स-हेमस्टर इस प्रक्रिया में अकेला नहीं है. दुनिया के जाने-माने पोर्न साइट्स के आंकड़े बताते हैं कि इसे देखने वालों की संख्या बढ़ रही है और भारत से मिलने वाले ट्रैफिक में पिछले दो हफ्तों में काफी तेज़ी आई है. दुनिया की सबसे बड़ी पोर्नसाइट पोर्नहब तक 2019 में 42 बिलियन बार पहुंचा गया. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक जिसमें 17 मार्च के पोर्नहब के आंकड़ों का उल्लेख किया गया, कहा गया है कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान हुए लॉकडाउन के बीच भारतीय लोगों द्वारा पोर्न देखने में तेजी आई है.

पोर्नहब के ट्रैफिक में इटली में किसी भी औसत दिन के मुकाबले 57 प्रतिशत, फ्रांस में 38 प्रतिशत, स्पेन में 62 प्रतिशत वृद्धि हुई है. पोर्नहब ने महामारी से बुरी तरह प्रभावित देशों में प्रीमियम वीडियोज़ के लिए फ्री एक्सेस दे दिया है.

पोर्नहब के ट्रैफिक वृद्धि में भारत (18 प्रतिशत) का दूसरा स्थान है. हांगकांग में ये आंकड़ा 23.4 प्रतिशत का है. जिन देशों में पोर्नहब बंद है वो फ्री प्रीमियर कंटेट के पेशकश के बाद भी इसका फायदा नहीं उठा सकते हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments