scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराज्य सभा चुनाव से पहले देशमुख और मलिक की जमानत पर टिकीं निगाहें

राज्य सभा चुनाव से पहले देशमुख और मलिक की जमानत पर टिकीं निगाहें

Text Size:

मुंबई, आठ जून (भाषा) मुंबई की एक स्थानीय अदालत यदि महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और मंत्री नवाब मलिक को 10 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव में मतदान की अनुमति देती है, तो उन्हें मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिये निर्धारित समय पर यहां राज्य विधानमंडल के परिसर विधान भवन लाया जाएगा। एक अधिकारी ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी।

इसके अलावा कुछ दिन पहले कोविड-19 की चपेट में आए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस यदि संक्रमित रहे तो वह मतदान प्रक्रिया के अंत में मतदान करेंगे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता देशमुख और मलिक दोनों धनशोधन के अलग-अलग मामलों में जेल में बंद हैं। उन्होंने राज्यसभा चुनाव में मतदान के लिये पिछले सप्ताह विशेष अदालत से अस्थायी जमानत मांगी थी। हालांकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को उनकी जमानत याचिकाओं का विरोध करते हुए कहा था कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत उन्हें मतदान करने का अधिकार नहीं है।

बुधवार को एक विशेष अदालत ने दोनों नेताओं की एक दिन की जमानत के लिये दाखिल याचिकाओं पर फैसला सुरक्षित रख लिया।

महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों के लिये 10 जून को सुबह 9 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments