scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशडेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 21 दिन का फरलो दिया गया, खट्टर ने कहा-इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को 21 दिन का फरलो दिया गया, खट्टर ने कहा-इसका चुनावों से कोई लेना-देना नहीं

Text Size:

चंडीगढ़/गुरुग्राम, सात फरवरी (भाषा) हरियाणा के रोहतक जिला स्थित सुनरिया जेल में कैद की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सोमवार को तीन हफ्ते का फरलो दिया गया। हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने कहा कि इस कदम का चुनावों से कोई लेना-देना नहीं है।

पड़ोसी राज्य पंजाब में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से महज कुछ दिन पहले सिंह को 21 दिन का फरलो दिया गया है। पंजाब में, खासतौर पर बठिंडा, संगरूर, पटियाला और मुक्तसर में डेरा सच्चा सौदा के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं।

संवाददाताओं के सवाल करने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख के सुनरिया जेल से बाहर आने और 20 फरवरी को होने जा रहे पंजाब चुनाव के बीच कोई संबंध होने की बात से इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक संयोग है और चुनावों से इसका कोई सबंध नहीं।’’

सिंह (54), सिरसा स्थित अपने आश्रम में दो महिला अनुयायियों से बलात्कार के मामले में 20 साल की कैद की सजा काट रहा है। सिरसा में ही डेरा का मुख्यालय है। उसे पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने अगस्त 2017 में मामले में दोषी करार दिया था।

सूत्रों ने बताया कि सिंह को गुरुग्राम में अपने परिवार से मिलने के लिए फरलो दिया गया है। उसने इसके लिए सुनरिया जेल अधीक्षक के पास अर्जी दी थी और बाद में गुरुग्राम में संबद्ध अधिकारियों से भी एक सिफारिश मांगी गई थी।

डेरा प्रमुख को भारी सुरक्षा के बीच जेल से बाहर लाया गया। शाम में वह गुरुग्राम आश्रम पहुंचा, जहां उसके परिवार के सदस्य उसका इंतजार रहे थे।

इससे पहले, आश्रम के आसपास पुलिस का एक दल भी तैनात कर दिया गया था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई कैदी जो अपनी कैद की सजा का तीन साल पूरा कर चुका हो, फरलो के लिए अर्जी दे सकता है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी-जननायक जनता पार्टी सरकार का नेतृत्व कर रहे खट्टर ने कहा, ‘‘इस बारे में अदालती फैसले हैं कि यदि कैदी तीन साल बाद फरलो चाहता है तो वहले सकता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह उसका (कैदी का) अधिकार है और उसे यह मिलना चाहिए। ’’

पिछले साल, डेरा प्रमुख को अपनी बीमार मां से मिलने के लिए सूर्योदय से सूर्यास्त तक का आपातकालीन पैरोल दिया गया था। वह स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए भी कुछ मौकों पर जेल से बाहर आया था।

हालांकि, यह पहला मौका है जब सिंह इतने लंबे समय तक जेल से बाहर रहेगा।

हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने संवाददाताओं से कहा कि फरलो रोहतक डिविजनल कमिश्नर ने संबद्ध अधिकारियों की सिफारिश पर दिया है।

भाषा सुभाष अनूप

अनूप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments