हासन (कर्नाटक), 26 जुलाई (भाषा) कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने शनिवार को उन आरोपों का खंडन किया कि कांग्रेस महासचिव और कर्नाटक प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्य सरकार के अधिकारियों से मुलाकात की थी। उन्होंने आरोपों को पूरी तरह से झूठ बताया।
शिवकुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए स्पष्ट किया कि रणदीप सुरजेवाला ने न तो किसी अधिकारी से मुलाकात की है और न ही उनसे बात की है।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा, ‘‘यह हमारी सरकार है। अगर कुछ भी बताना होगा, तो वह (सुरजेवाला) हमें सीधे बताएंगे। अगर कोई गलती होगी, तो वह हमें बताएंगे और हम उसे सुधारेंगे। इसके अलावा, यह कहना कि उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की, झूठ है।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.