scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशउपमुख्यमंत्री शिंदे ने उदगीर जिले की स्थापना के लिए प्रयास करने का वादा किया

उपमुख्यमंत्री शिंदे ने उदगीर जिले की स्थापना के लिए प्रयास करने का वादा किया

Text Size:

लातूर, 29 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को उदगीर को नया जिला बनाने के लिए ‘सकारात्मक प्रयास’ करने का वादा किया।

उदगीर में दो दिसंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों से पहले शिवसेना उम्मीदवारों के लिए एक चुनावी भाषण देते हुए उन्होंने मंच से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री को फोन किया और उन्हें स्थानीय सरकारी अस्पताल को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उदगीर वर्तमान में मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले का एक हिस्सा है।

उदगीर नगर परिषद के लिए शिवसेना उम्मीदवारों के लिए एक चुनावी रैली में शिंदे ने स्वीकार किया कि अलग जिले की मांग पुरानी है। इसमें नगरपालिका अध्यक्ष पद की आकांक्षी सुनीता पंचाक्षरी भी मौजूद थीं।

शिवसेना प्रमुख ने आश्वासन दिया, ‘इस संबंध में सभी संभव सकारात्मक प्रयास किये जायेंगे।’

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments