ठाणे, 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को यहां महिला स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ‘उपमुख्यमंत्री निरोगी महिला अभियान’ की शुरुआत की।
इस अभियान का उद्देश्य बड़े पैमाने पर जांच के माध्यम से गर्भाशय ग्रीवा और स्तन कैंसर जैसी बीमारियों का शीघ्र पता लगाना और उनकी रोकथाम करना है।
तीन महीने तक चलने वाली इस पहल का उद्देश्य महाराष्ट्र भर में पांच लाख से ज़्यादा महिलाओं की जांच करना है और उनमें गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर का पता लगाना है जो दुनिया भर में महिलाओं को होने वाला दूसरा सबसे आम कैंसर है।
यह पहल ठाणे नगर निकाय, रोटरी क्लब और आदित्य बिड़ला कैपिटल फ़ाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से क्रियान्वित की जा रही है।
इस अवसर पर शिंदे ने कहा, ‘‘अपनी बहनों को स्वस्थ रखना हमारा कर्तव्य है।’’
भाषा
नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.