scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशउपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से हारे

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सिराथू सीट से हारे

Text Size:

लखनऊ, 10 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को सिराथू विधानसभा सीट पर पराजय का सामना करना पड़ा।

निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित परिणाम के मुताबिक, भाजपा उम्मीदवार मौर्य को समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने 7,337 मतों से पराजित किया।

पल्लवी को 1,06,278 वोट मिले जबकि केशव प्रसाद मौर्य को 98,941 मत प्राप्त हुए।

पल्लवी समाजवादी पार्टी के सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। शुरुआत से ही पल्लवी को मौर्य पर बढ़त हासिल रही और अंतत: उन्हें जीत मिली।

केशव प्रसाद मौर्य 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली प्रचंड जीत के वक्त उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष थे।

भाषा सलीम अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments