नयी दिल्ली, 28 सितंबर (भाषा) भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी), दिव्यांग व्यक्तियों के लिए कौशल परिषद (एससीपीडब्ल्यूडी) और अमेजन इंडिया के बीच बुधवार को यहां एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।
इस समझौता ज्ञापन का मुख्य उद्देश्य ई-कॉमर्स क्षेत्र में दिव्यांगजन के लिए संयुक्त रूप से कौशल प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करना है।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार मौजूद थे।
अधिकारियों के अनुसार, इस तरह की पहल से दिव्यांग जनों के लिए स्थायी रोजगार क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी और आपूर्ति श्रृंखला क्षेत्र में व्यावहारिक और ई-कॉमर्स कौशल प्रदान करके उन्हें उद्यमी बनाने के बेहतर अवसर पैदा होंगे।
भाषा अविनाश सिम्मी
सिम्मी
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.