जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कड़ाके की सर्दी के बीच सोमवार को भी अनेक इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार सुबह तक के चौबीस घंटों के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर शुष्क रहा। राज्य के अनेक इलाकों में लगातार घना कोहरा छाया हुआ है।
इस दौरान न्यूनतम तापमान पाली में 6.8 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर व गंगानगर में 8.9 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 9.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 9.3 डिग्री सेल्सियस और अलवर में 9.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा।
इसके अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से 22 जनवरी को जयपुर, भरतपुर व बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने का अनुमान है।
भाषा पृथ्वी वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.