गुवाहाटी, 23 जनवरी (भाषा) गुवाहाटी के गोपीनाथ बोरदोलोई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआईए) पर बृहस्पतिवार को घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ और 18 उड़ानों की आवाजाही बाधित हुई।
अदाणी समूह द्वारा नियंत्रित हवाई अड्डे की प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि गुवाहाटी में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार सुबह घना कोहरा देखा गया। उन्होंने देरी से आने और जाने वाली उड़ानों का विवरण साझा किए बिना बताया, “इसके कारण अब तक 18 उड़ानों में देरी हुई है।”
बयान के मुताबिक, एलजीबीआईए ने यात्रियों की सहायता करने के लिए टर्मिनल भवन में हवाई अड्डे के कर्मियों को तैनात किया है।
बयान में बताया गया, “यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के हिस्से के रूप में एलजीबीआईए ने यात्रियों के लिए बैठने और पानी का भी प्रावधान किया है। हमारे यात्रियों, कर्मचारियों और भागीदारों की सुरक्षा व सुगमता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
कंपनी ने यात्रियों से अनुरोध किया कि वे हवाई अड्डे पर पहुंचने से पहले अपनी-अपनी विमानन कंपनियों से संपर्क करें और समय-सारिणी की जांच करें।
भाषा जितेंद्र माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.