जयपुर, एक फरवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पर्चा लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिविल लाईंस फाटक पर राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) पर्चा लीक मामले की जांच सीबीआई से करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिये पानी की बौछार की लेकिन जब वे धरनास्थल से नहीं हटे तो पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया।
पूनियां सहित कई कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी भी दी। धरनास्थल पर गिरफ्तारी से पूर्व पूनियां ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘हम मुख्यमंत्री से मिलना चाह रहे हैं… जायज मांग है… रीट परीक्षार्थियों के साथ अन्याय हुआ है, इतनी बड़ी धांधली हुई है, मुख्यमंत्री हमें आश्वस्त करें कि उनके जो मंत्री हैं उन्हें बर्खास्त करेंगे, उन्हें पार्टी के अन्य पदों से हटायेंगे।’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमारा आंदोलन जारी रहेगा, कलेक्ट्रेट का घेराव जारी रहेगा, विधानसभा में भी मुखर रूप से अपनी आवाज उठायेंगे।’’
पुलिस के लाठीचार्ज में घायल कुछ कार्यकर्ताओं को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया है। पूनियां व अन्य नेताओं ने घायलों से भेंट की।
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज की घटना को शर्मनाक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘सत्य एवं न्याय के लिए संघर्षरत युवाओं पर इस तरह की बर्बर कार्रवाई लोकतंत्र पर हमला है।’’
भाषा कुंज बिहारी अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.