scorecardresearch
रविवार, 27 अप्रैल, 2025
होमदेशआतंकवादियों के घरों का ध्वस्तीकरण : तृणमूल ने खुफिया जानकारी जुटाने पर सवाल उठाए

आतंकवादियों के घरों का ध्वस्तीकरण : तृणमूल ने खुफिया जानकारी जुटाने पर सवाल उठाए

Text Size:

कोलकाता, 27 अप्रैल (भाषा) पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सक्रिय कथित आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त किए जाने पर सवाल उठाते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने रविवार को पूछा कि अगर इन लोगों की ऐसी गतिविधियों के बारे में खुफिया जानकारी थी, तो पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

कश्मीर में अधिकारियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम के पास बैसरन में हुए हमले के बाद अब तक नौ संदिग्ध आतंकवादियों और आतंकवादी संगठनों के सक्रिय कार्यकर्ताओं के घरों को ध्वस्त कर दिया है।

पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे।

टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आतंकवादियों के घरों के ध्वस्तीकरण को पहलगाम हमले के बाद एक बड़ी कार्रवाई के रूप में प्रचारित किया जा रहा है। लेकिन ये घर कश्मीर में हैं, जो अमित शाह के गृह मंत्रालय के नियंत्रण में हैं।”

उन्होंने लिखा, “अगर खुफिया जानकारी थी, तो उन्हें बिना रोक-टोक के क्यों पनपने दिया गया? कोई पूर्व-निवारक कार्रवाई क्यों नहीं की गई? यह विलंबित नाटकीय कार्रवाई हमले की रोकथाम में हुई घोर विफलता को नहीं छिपा सकती।”

घोष ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने आतंकवादी कृत्य के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए अपनी मजबूत राय व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवादियों को मदद प्रदान करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

टीएमसी नेता ने कहा कि ध्वस्त किए गए सभी घर भारत में हैं और उन्होंने पूछा कि पहले कार्रवाई क्यों नहीं की गई?

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए और उसके कब्जे वाले कश्मीर (पीओके)को वापस लिया जाए।

बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “यह और ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करने या पाकिस्तान को प्रतीकात्मक धमकियां देने का समय नहीं है। अब उन्हें उनकी समझ में आने वाली भाषा में सबक सिखाने का समय आ गया है। अब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने का समय आ गया है।”

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments