scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशNOIDA में सुपरटेक के दोनों अवैध टावर को गिराने की कवायद शुरू, SC ने 30 नवंबर तक ध्वस्त करने का दिया था आदेश

NOIDA में सुपरटेक के दोनों अवैध टावर को गिराने की कवायद शुरू, SC ने 30 नवंबर तक ध्वस्त करने का दिया था आदेश

सीबीआरआई ने इन दोनों टावर के साथ-साथ आसपास की दूसरी रिहायशी इमारतों का स्ट्रक्चर, फाउंडेशन का नक्शा मांगा है. सीबीआरआई, नक्शे के आधार पर करीब एक सप्ताह में टावर को गिराने की कार्य योजना तैयार करके नोएडा प्राधिकरण को देगी.

Text Size:

नोएडा : नोएडा के सेक्टर-93-ए में सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट हाउसिंग सोसाइटी में बने दोनों अवैध टावर को गिराने की कवायद शुरू हो गई है.

अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्‍थान (सीबीआरआई) की एक टीम ने सोमवार को दोनों टावर की जांच की। मुआइना करने के बाद टीम ने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक की. इन इमारतें को गिराने के लिए तीन केंद्रीय एजेंसियों से मंजूरी लेनी होगी. इमारतों से निकलने वाले मलबे का दोबारा इस्तेमाल किया जाएगा.

सीबीआरआई ने इन दोनों टावर के साथ-साथ आसपास की दूसरी रिहायशी इमारतों का स्ट्रक्चर, फाउंडेशन का नक्शा मांगा है. सीबीआरआई, नक्शे के आधार पर करीब एक सप्ताह में टावर को गिराने की कार्य योजना तैयार करके नोएडा प्राधिकरण को देगी.

टीम इस परियोजना के मानचित्र और कुछ जरूरी दस्तावेज अपने साथ ले गई है. उच्चतम न्यायालय ने 30 नवंबर तक दोनों अवैध टावर को ध्वस्त करने का आदेश दिया था.

share & View comments