scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन, नीतीश कुमार ने उन्हें बताया कुशल प्रशासक

बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का कोरोना से निधन, नीतीश कुमार ने उन्हें बताया कुशल प्रशासक

अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे और बिहार के विकास आयुक्त के पद पर भी रह चुके थे. इसी साल उन्हें राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: बिहार के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह का पटना में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को निधन हो गया. 15 अप्रैल को उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें पटना के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

अरुण कुमार सिंह 1985 बैच के आईएएस अधिकारी थे और बिहार के विकास आयुक्त के पद पर भी रह चुके थे. इसी साल उन्हें राज्य का मुख्य सचिव बनाया गया था. बीते कुछ दिनों से बिहार में कोविड संक्रमण के मामलों में तेजी आ रही है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ट्वीट कर उनकी मृत्यु पर दुख व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह जी की कोरोना संक्रमण से हुई मौत अत्यंत दुःखद है. अरुण कुमार सिंह वर्ष 1985 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी थे. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक कुशल प्रशासक थे. वे एक मिलनसार व्यक्ति थे.’

उन्होंने कहा, ‘विभिन्न पदों पर रहते हुए उन्होंने अपनी भूमिका का बेहतर निर्वहन किया था. उनके निधन से प्रशासनिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ‘बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री अरूण कुमार सिंह जी की कोरोना संक्रमण के कारण हुई असामयिक मौत पर मर्माहत हूं. कुछ कहने को शब्द नहीं. भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे.

आईएएस एसोसिएशन ने उनकी मृत्यु पर दुख जताया है. एक ट्वीट में एसोसिएशन ने कहा, ‘1985 बैच से आईएएस अधिकारी अरुण कुमार सिंह की मृत्यु से हम दुखी हैं. उन्होंने राज्य में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आगे बढ़कर मुकाबला किया और अपना बलिदान दिया.’

बिहार में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले दर्ज किए जा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: इंटरनेट पर मदद मांग रहे लोगों पर रोक ना लगाएं, कोरोना महामारी राष्ट्रीय संकट है : SC


 

share & View comments