scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशजामिया मामले में जजों के कथित तौर पर अपमान करने वाले वकीलों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग

जामिया मामले में जजों के कथित तौर पर अपमान करने वाले वकीलों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की मांग

पीठ द्वारा छात्रों को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने से इनकार पर कुछ वकीलों ने किया था कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय से कई अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को मांग की कि उन वकीलों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई की जाए जिन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में हिंसा से जुड़ी विभिन्न जनहित याचिकाओं की सुनवाई के दौरान न्यायाधीशों के लिए कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

कई वरिष्ठ अधिवक्ताओं, बार संघों के अध्यक्षों और केंद्र सरकार के वकीलों ने मुख्य न्यायाधीश डी.एन. पटेल और न्यायमूर्ति सी. हरिशंकर की पीठ से कहा कि ‘न्यायपालिका का अपमान’ करने वालों के खिलाफ अवमानना की कार्रवाई करने की जरूरत है.

इस पर पीठ ने कहा कि वह इस मामले को संबद्ध समितियों में से एक के पास भेजेगी, इस पर वह समिति विचार करेगी.

जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान बृहस्पतिवार को जब पीठ ने छात्रों को गिरफ्तारी से अंतरिम संरक्षण देने से इनकार किया तो कुछ वकीलों ने पीठ के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था.

बता दें कि जामिया मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाएं खारिज होने पर कई वकीलों ने जजों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए शेम-शेम का नारा लगाया था.

share & View comments