जयपुर, छह फरवरी (भाषा) मुस्लिम संगठन अल कुरैश फाउंडेशन के उपाध्यक्ष एवं समाजसेवी अब्दुल हमीद कुरैशी ने सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी रंधावा व प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को पत्र लिखकर कुरैशी समाज को सत्ता व संगठन में प्रतिनिधित्व देने की मांग की है।
एक बयान में हमीद कुरैशी ने कहा, ‘‘प्रदेश में कांग्रेस सरकार के चार वर्ष पूरे होने के बाद भी प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी में समाज का कोई प्रतिनिधि नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि जयपुर, जोधपुर, सीकर, अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, गंगानगर, हनुमानगढ़, टोंक सहित प्रदेश के सभी जिलों, कस्बों और गांवों में कुरैशी मतदाताओं की अच्छी संख्या है, जो हमेशा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करते रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कुरैशी समाज को प्रतिनिधित्व देकर लोगों की नाराजगी दूर करनी चाहिए।
भाषा कुंज पृथ्वी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.