प्रयागराज, 21 फरवरी (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर लघु फिल्म ‘मैंने गांधी को क्यों मारा’ के प्रसारण पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।
इस जनहित याचिका में दलील दी गई है कि इस फिल्म के प्रदर्शन से विधानसभा चुनाव के दौर से गुजर रहे उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है।
रेहान आलम खान और हिमांशु गुप्ता द्वारा दायर इस जनहित याचिका में कहा गया है कि महात्मा गांधी की पुण्यतिथि 30 जनवरी, 2022 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई यह फिल्म राष्ट्रपिता की छवि खराब करती है और भारतीय समाज के सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुंचाती है।
याचिका में यह दलील भी दी गई है कि इस फिल्म के संवाद अत्यधिक आपत्तिजनक और गंभीर प्रकृति के हैं। इस फिल्म के प्रसारण से प्रदेश में चल रहे विधानसभा चुनाव प्रभावित किए जा रहे हैं। इसलिए याचिका में इस फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।
भाषा राजेंद्र राजेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.