scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमदेशभारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल करने की मांग उठाई जाएगी: कांग्रेस नेता

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर का राज्य दर्जा बहाल करने की मांग उठाई जाएगी: कांग्रेस नेता

Text Size:

जम्मू/श्रीनगर, 19 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में जारी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी। पार्टी के नेता विकार रसूल वानी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस दौरान पार्टी विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करने समेत विभिन्न मुद्दे उठाएगी।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति (जेकेपीसीसी) के अध्यक्ष वानी ने कहा कि लखनपुर से श्रीनगर के बीच बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता गांधी के साथ चलेंगे।

उन्होंने यात्रा की अनुमति देने और इसके सुगम संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने का निर्देश देने के सिलसिले में राज्यपाल मनोज सिन्हा का आभार भी व्यक्त किया।

वानी ने पार्टी में नए लोगों के आगमन से संबंधित कार्यक्रम से इतर यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से कहा, “पड़ोसी पंजाब में 10 दिन बिताने के बाद भारत जोड़ो यात्रा 20 जनवरी को लखनपुर (जम्मू-कश्मीर) पहुंचेगी। लखनपुर में ध्वज ग्रहण समारोह के लिए जम्मू-कश्मीर कांग्रेस ने बड़ी योजना बनाई है।”

कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा मुख्य रूप से विभाजनकारी राजनीति को खारिज करके और महंगाई व बेरोजगारी पर चिंताओं को उजागर करके भारत को एकजुट करने के लिए है, लेकिन जम्मू-कश्मीर पहुंचने पर इसके साथ, विधानसभा चुनाव से पहले राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग जुड़ जाएगी।

भाषा जोहेब माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments