सीतापुर : तिस हज़ारी कोर्ट ने उन्नाव रेप केस के आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर और शशि सिंह को तिहाड़ जेल में शिफ्ट करने को कहा है और दोनों को 7 अगस्त को फिर से कोर्ट में पेश होना है. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता को आगे के उपचार के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एम्स दिल्ली में स्थानांतरित करने का आदेश दिया था.
Unnao rape case: Delhi's Tis Hazari Court orders to shift accused Kuldeep Singh Sengar and co-accused Shashi Singh to Delhi's Tihar Jail; both to be produced before the court again on 7th August. https://t.co/kYIcFgWAHr
— ANI (@ANI) August 5, 2019
Supreme Court orders shifting the Unnao rape survivor to AIIMS Delhi, from King George Medical University Hospital in Lucknow, for further treatment. pic.twitter.com/MB97qXVHoA
— ANI (@ANI) August 5, 2019
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने उन्नाव रेप केस में सुनवाई करते हुए पूरे मामले को यूपी से दिल्ली ट्रांसफर करने का आदेश दिया था. साथ ही केस में रोजाना सुनवाई करने को कहा था. सर्वोच्च अदालत ने कहा था कि मामले में 45 दिन में सुनवाई पूरी करनी होगी.
14 महीने कैद में रहने के दौरान कुलदीप से 10 हज़ार से अधिक लोग मिलने के लिए आए
पार्टी से निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में 14 महीने कैद में रहने के दौरान उनसे 10,000 से अधिक लोग मिलने के लिए आए. इनमें भाजपा सांसद साक्षी महाराज और अन्य सांसद व विधायक भी शामिल हैं. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों के अनुसार, विधायक से हर दिन करीब 20 से 25 लोग मिलने आते हैं. इनमें से कुछ को सीधे विधायक से मिलने दिया गया, जबकि कई लोगों के नाम जेल के रिकॉर्ड में दर्ज किए गए.
सीबीआई ने जेल के अधिकारियों से विधायक से मिलने आने वालों का रिकॉर्ड मांगा है, जिससे अधिकारी असमंजस में हैं. सेंगर को मई 2018 में सीतापुर जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था, तब से ही विधायक से मिलने आने वालों का तांता लगा रहता है.
एक जेल अधिकारी ने कहा, ‘सांसद, विधायक, अधिकारी, पूर्व विधायक और यहां तक कि विपक्षी दलों के विधायक भी नियमित रूप से उनसे मिलने आते हैं. हम उस स्थिति में नहीं थे कि उनमें से किसी को सेंगर से मिलने से रोक सकें. अधिकारी ने आगे कहा, ‘इसके अलावा उनके निर्वाचन क्षेत्र के लोग भी सेंगर से मिलने आते रहते हैं.’
भाजपा सांसद साक्षी महाराज उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने लोकसभा चुनाव के बाद सीतापुर जेल में कुलदीप सिंह सेंगर से मुलाकात की थी.
बीते सप्ताह सोशल मीडिया पर दो वीडियो क्लिप वायरल हुए थे, जिसमें जेल के दो गार्ड लोगों से यह कहते हुए नजर आ रहे थे कि वे सेंगर से तब तक न मिलें जब तक विवाद खत्म न हो जाए.
जेल के गार्ड महेंद्र यादव और सत्य प्रकाश वर्मा को फतेहगढ़ और मउ जेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. उनके खिलाफ एक विभागीय जांच भी की जा रही है. इस मामले पर जेल के अधीक्षक डी. सी मिश्रा ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.