scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशगणतंत्र दिवस पर दिल्ली की झांकी में राजधानी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्र के रूप में दिखाया गया

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की झांकी में राजधानी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के केंद्र के रूप में दिखाया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दिल्ली सरकार की गणतंत्र दिवस झांकी में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुसंधान एवं प्रौद्योगिकी के केंद्र के रूप में राष्ट्रीय राजधानी के महत्व को प्रदर्शित किया गया।

लोगों की सामूहिक आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करते हुए झांकी में उच्च शिक्षा में हो रहे विकास, डिजिटलीकरण के लाभ तथा विशेषकर चिकित्सा के क्षेत्र में रोबोटिक प्रौद्योगिकी के उपयोग को प्रदर्शित किया गया।

दिल्ली ऐतिहासिक रूप से उच्च शिक्षा, शोध और प्रौद्योगिकी का केंद्र रही है। हाल के वर्षों में, दिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालयों ने समकालीन समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अपने बुनियादी ढांचे और पाठ्यक्रम को उन्नत करने के लिए गंभीर प्रयास किए हैं।

रविवार को गणतंत्र दिवस पर कर्तव्य पथ पर विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 16 और केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां निकाली गईं।

भाषा जोहेब रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments