scorecardresearch
Monday, 15 December, 2025
होमदेशदिल्ली का लाल किला मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुलेगा

दिल्ली का लाल किला मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुलेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 दिसंबर (भाषा) दिल्ली स्थित ऐतिहासिक लाल किला परिसर मंगलवार से आम पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल श्रेणी में शामिल 17वीं शताब्दी का यह किला पांच दिसंबर से आम जनता के लिए बंद है।

लाल किले में आठ से 13 दिसंबर तक यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत संरक्षण संबंधी अंतरसरकारी समिति का 20वां सत्र आयोजित किया गया था।

एएसआई अधिकारी ने ‘पीटीआई भाषा’ को बताया, ‘इस आयोजन के मद्देनजर लालकिला पांच से 14 दिसंबर तक बंद था और आज (15 दिसंबर) को सोमवार होने के कारण यह बंद है। लाल किला मंगलवार से पर्यटकों के लिए फिर से खुल जाएगा।’

पुरानी दिल्ली में स्थित मुगल काल का यह स्मारक एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां प्रतिदिन भारी संख्या में पर्यटक आते हैं।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments