scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशदिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं

दिल्ली के उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं

Text Size:

नयी दिल्ली, 26 जनवरी (भाषा) दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लोगों को बधाई दी।

बैजल ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी और कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान कोरोना योद्धाओं के प्रयासों के लिए उनकी प्रशंसा की।

बैजल ने ट्वीट किया, ‘‘भारत के 73वें गणतंत्र दिवस पर दिल्ली तथा देश के समस्त नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं। आजादी के 75वें वर्ष में मनाया जा रहा यह गणतंत्र दिवस हम सभी के लिए नई आशा लेकर आया है।’’

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘इस अवसर पर मैं सभी स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन करता हूं और विशेष रूप से सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा महामारी में किये गये प्रयासों की सराहना करते हुये उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘आइए, हम सभी गणतंत्र दिवस के अवसर पर अपने आप को संविधान के मौलिक सिद्धांतों के प्रति पुनः समर्पित करें। जय हिन्द।’’

इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि केजरीवाल ने अपने आवास में राष्ट्रध्वज फहराया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘विश्व में भारत का संविधान सबसे बड़ा लिखित संविधान है। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी द्वारा रचित यह संविधान हर भारतीय की उम्मीदों और आकांक्षाओं को समेटे है। महान भारतीय गणराज्य के 73वें गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’’

भाषा सिम्मी देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments