scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली का 'बाबा का ढाबा' अब जोमैटो पर भी, वायरल वीडियो के बाद भारी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग

दिल्ली का ‘बाबा का ढाबा’ अब जोमैटो पर भी, वायरल वीडियो के बाद भारी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग

दिल्ली के मालवीय नगर में एक छोटा सा ढाबा चला रहे बुजुर्ग दंपत्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद लोग बड़ी संख्या में ढाबे पर आ रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सोशल मीडिया की ताकत किसी के जीवन को बदल सकती है और इसका ताजा उदाहरण दिल्ली स्थित बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति हैं जिन्हें अब फूड डिलीवरी एप ज़ोमैटो ने अपनी सूची में शामिल किया है. जोमैटो ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किया कि उनकी टीम बुज़ुर्ग दंपत्ति के साथ काम कर रही है ताकि उनके ढाबे से फूड डिलीवरी हो सके.

80 साल के कांता प्रसाद और बादामी देवी 1988 से दिल्ली के मालवीय नगर में एक छोटा सा ढाबा चला रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कांता प्रसाद खाना ना बिक पाने की वजह से रोते हुए नज़र आए. इस वीडियो को जल्द ही एक्टर रवीना टंडन, स्वरा भास्कर, राजनेता सोमनाथ भारती सहित कई लोगों ने देखा जिन्होंने दंपत्ति की मदद के लिए लोगों से आगे आने की अपील की थी. दंपत्ति की कमाई लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित हुई थी. आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने भी 8 अक्टूबर की सुबह ढाबे का दौरा किया.

 

वीडियो वायरल होने के बाद से ही दंपत्ति के पास ग्राहक और मीडिया के लोग आने लगे और उनका सारा खाना सुबह ही बिक गया.

दिन की शुरुआत 6:30 बजे होती है, लॉकडाउन में बिक्री हुई प्रभावित

वायरल वीडियो में कांता प्रसाद को रोते हुए देखा जा सकता है कि वह दिन में केवल 70 रुपये का खाना बेच पा रहे था. प्रसाद ने कहा था, ‘लॉकडाउन के बाद, कोई भी हमसे खाना खरीदने नहीं आ रहा है. हमारी तैयारी की लागत अकेले 400 रुपये है.’ देश भर के लोगों से मिल रहे समर्थन के लिए प्रसाद उनके आभारी हैं.

कांता प्रसाद और उनकी पत्नी के तीन बच्चे हैं- लेकिन वीडियो के अनुसार- उनमें से कोई भी आर्थिक रूप से उनका सहयोग या समर्थन नहीं करता है. वे सुबह 6:30 बजे अपने छोटे से भोजनालय में आते हैं, भोजन को 9:30 तक बिक्री के लिए तैयार करते हैं. एक प्लेट की कीमत 50 रुपये है और इसमें दाल, चावल, दो सब्जी और अचार शामिल है.

यह वीडियो गौरव वासन ने बनाया था. गौरव वासन एक फूड ब्लॉगर हैं और स्वाद ऑफिशियल नाम से उनका खुद का यूट्यूब चैनल है जिसके करीब एक लाख 20 हज़ार सब्सक्राइबर हैं. उन्होंने अपने यूट्यूब अकाउंट पर 11 मिनट लंबा वीडियो और 7 अक्टूबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4 मिनट लंबा वीडियो इस ढाबे के बारे में पोस्ट किया. इंस्टाग्राम वीडियो को 2 करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है और यूट्यूब पर 3 लाख से अधिक बार देखा गया है.

वासन वीडियो के माध्यम से दंपत्ति के लिए कुछ पैसे जमा करना चाहता थे ताकि उनकी मदद की जा सके. एक फूड ब्लॉगर के रूप में वह कई ऐसी खाने से जुड़ी कहानियों को लाने के लिए देश भर में यात्रा करते हैं. उनका यूट्यूब चैनल ऐसे कई वीडियो से भरा पड़ा है- जिनमें प्रमुखता से अनजाने और ऐसे छोटे खाद्य उद्योगों की कहानी है जो जीवन यापन करने के लिए सस्ता भोजन बेचते हैं.

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दलितों के मुद्दों पर अगर रामविलास पासवान, मीरा कुमार और मायावती के बीच संवाद नहीं हुआ तो उसका कारण बिजनौर का चुनाव था


 

share & View comments