scorecardresearch
Wednesday, 5 November, 2025
होमदेशसमन्वित नागरिक प्रयासों से दिल्ली का एक्यूआई घट रहा है : पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा

समन्वित नागरिक प्रयासों से दिल्ली का एक्यूआई घट रहा है : पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा

Text Size:

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बुधवार को कहा कि समन्वित नागरिक प्रयासों के कारण शहर के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में गिरावट का रुख दिख रहा है।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को 9,325 वाहन चालान, 83 ट्रकों के मार्ग परिवर्तन, 454 शिकायतों का समाधान किया गया तथा 2,348 मीट्रिक टन निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट उठाया गया।

प्रवर्तन अभियान के तहत दिल्ली की सीमाओं पर 128 अंतरराज्यीय बसों की भी जांच की गई।

एक प्रेस विज्ञप्ति में सिरसा के हवाले से कहा गया, “ये आंकड़े दिल्ली में हवा को स्वच्छ रखने के लिए सभी एजेंसियों के प्रयासों को दर्शाते हैं। 1,200 से अधिक प्रवर्तन दल दिन-रात निगरानी, ​​निरीक्षण और अनुपालन सुनिश्चित करने में जुटे हैं।”

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में बुधवार को और सुधार हुआ, लेकिन समग्र एक्यूआई 202 के साथ यह अब भी “खराब” श्रेणी में दर्ज की गई, क्योंकि अनुकूल हवा की स्थिति ने प्रदूषकों को फैलाने में मदद की।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 291 और सोमवार को 309 दर्ज किया गया।

सिरसा ने कहा कि दिल्ली की निरंतर प्रगति जमीनी स्तर पर क्रियान्वित समन्वित, विज्ञान आधारित कार्यों की सफलता को दर्शाती है।

भाषा प्रशांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments