scorecardresearch
Saturday, 22 November, 2025
होमदेशदिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार नौवें दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही

दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार नौवें दिन ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को भी वायु गुणवत्ता ‘‘बेहद खराब’’ श्रेणी में बनी रही। समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 370 पर पहुंच गया जबकि 11 निगरानी स्टेशनों में एक्यूआई ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) लगातार नौवें दिन 370 पर रहा, जो बेहद ‘खराब’ श्रेणी में है।

आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को औसत एक्यूआई 374, बृहस्पतिवार को 391, बुधवार को 392, मंगलवार को 374 और सोमवार को 351 रहा था।

सीपीसीबी के ‘समीर ऐप’ के अनुसार 38 स्टेशनों में से 11 ने शनिवार को वायु गुणवत्ता को ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया।

इनमें डीटीयू, बवाना, आनंद विहार, मुंडका, नरेला, रोहिणी, विवेक विहार और अन्य स्टेशन शामिल हैं, जहां एक्यूआई 400 पार रहा।

सीपीसीबी के मानदंडों के अनुसार, एक्यूआई 0 से 50 के बीच ‘‘अच्छा’’, 51 से 100 के बीच ‘‘संतोषजनक’’, 101 से 200 के बीच ‘‘मध्यम’’, 201 से 300 के बीच ‘‘खराब’’, 301 से 400 के बीच ‘‘बेहद खराब’’ और 401 से 500 के बीच ‘‘गंभीर’’ माना जाता है।

इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार शनिवार को न्यूनतम तापमान 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0.5 डिग्री कम है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री अधिक 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने रविवार के लिए मध्यम कोहरे का अनुमान जताया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 26 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है।

भाषा

देवेंद्र खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments