नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) दिल्ली का चिड़ियाघर पशु पक्षी प्रेमियों और पर्यटकों के लिए एक मार्च से खुल जाएगा। यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने की वजह से करीब दो महीने से बंद है।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि चिड़ियाघर को चार जनवरी को जनता के लिए बंद कर दिया गया था और इसकी वेबसाइट पर ऑनलाइन टिकट के लिए उपलब्ध लिंक को निष्क्रिय कर दिया गया था।
उन्होंने बताया कि प्रशासन ने सभी अनुभाग पर्यवेक्षकों को कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है क्योंकि चिड़ियाघर फिर से खुलने के लिए तैयार है।
चिड़ियाघर एक अगस्त 2021 को आंगुतकों के लिए खोला गया था और तब यह कोविड के बढ़ते मामलों की वजह से दो महीने से अधिक वक्त तक बंद रहा था।
इससे पहले इसे मार्च 2020 में बंद कर दिया गया था जब महामारी की शुरुआत ही हुई थी। इसके बाद यह पिछले साल जनवरी में बर्ड फ्लू की वजह से बंद किया गया था।
भाषा
नोमान नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.