scorecardresearch
Thursday, 11 September, 2025
होमदेशदिल्ली: जांघिल के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद किया गया

दिल्ली: जांघिल के बर्ड फ्लू से संक्रमित होने के बाद चिड़ियाघर को दर्शकों के लिए बंद किया गया

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अगस्त (भाषा) दिल्ली चिड़ियाघर में दो जांघिलों के एच5एन1 बर्ड फ्लू वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद शनिवार से अगले आदेश तक इसे दर्शकों के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

चिड़ियाघर प्रशासन ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि इस बीमारी को अन्य पक्षियों, जानवरों या चिड़ियाघर के कर्मचारियों में फैलने से रोकने के लिए सख्त सुरक्षा और निगरानी उपाय लागू किए गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दोनों मृत पक्षियों के नमूने 27 अगस्त को भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान (एनआईएचएसएडी) भेजे गए थे और 28 अगस्त को जांच में उनमें एच5एन1 वायरस की पुष्टि हुई।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक एवियन इन्फ्लूएंजा-ए (एच5एन1) इन्फ्लूएंजा वायरस का एक उपप्रकार है जो मुख्य रूप से पक्षियों को संक्रमित करता है, लेकिन दुर्लभ मामलों में मनुष्यों सहित स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकता है।

भाषा धीरज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments