scorecardresearch
Wednesday, 28 January, 2026
होमदेशदिल्ली : वसंत कुंज में बीड़ी जलाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या

दिल्ली : वसंत कुंज में बीड़ी जलाने को लेकर हुए झगड़े में युवक की चाकू मारकर हत्या

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बीड़ी जलाने को लेकर हुए विवाद के चलते एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक करण (21) का बीड़ी जलाने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हो गया था। यह कहासुनी बढ़ गई और चाकूबाजी की घटना में तब्दील हो गई।

करण के एक परिजन ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘करण पास में ही कुछ सामान खरीदने गया था, लेकिन स्थानीय लोगों के साथ उसकी बहस हो गई और इसी दौरान 15 वर्षीय एक लड़के ने उसे चाकू मार दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जब खून से लथपथ करण घर लौटा, तो हम उसे तुरंत वसंत कुंज के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’

इसी बीच, आरोपी की बहन ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘करण हमारे घर के बाहर जल रहे अलाव के पास बीड़ी जलाने के लिए गया, लेकिन उसे ऐसा करने से मना किया गया, जिसके बाद उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। हमने अलाव को घर के अंदर स्थानांतरित कर दिया, लेकिन करण ने हमारा पीछा किया और हमारे परिवार के एक सदस्य पर हमला कर दिया।’’

आरोपी की बहन ने बताया कि करण कथित तौर पर उसके 15 वर्षीय भाई पर हमला करने के लिए चाकू लेकर आया था, और हाथापाई के दौरान, नाबालिग ने आत्मरक्षा में हमला किया और उसे चोटें आईं।

पुलिस के मुताबिक, उसे मंगलवार रात करीब 11:40 बजे जेजे बंधु कैंप से इस घटना की सूचना मिली, जिसके बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस की अपराध शाखा ने घटनास्थल का मुआयना किया और फॉरेंसिक साक्ष्य एकत्र किए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में वसंत कुंज उत्तर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) (हत्या) और 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा रवि कांत रवि कांत शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments