scorecardresearch
शुक्रवार, 23 मई, 2025
होमदेशदिल्ली: नवविवाहित पत्नी को घुमाने के लिए मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

दिल्ली: नवविवाहित पत्नी को घुमाने के लिए मोटरसाइकिल चुराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 20-वर्षीय एक युवक को मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के अनुसार, युवक ने कथित तौर पर यह चोरी नवविवाहित पत्नी को मोटरसाइकिल पर घुमाने के लिए की थी।

पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बांठिया ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के अमन कॉलोनी निवासी कमर आलम के रूप में हुई है, उसका पता लगाने के लिए पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी लगातार दोपहिया वाहन पर सैर कराने की जिद कर रही थी, इसलिए उसने मोटरसाइकिल चोरी करने का निर्णय लिया।

डीसीपी ने बताया, ‘आरोपी लोनी की एक फैक्टरी में मजदूरी करता था। पंद्रह मई को जब वह कश्मीरी गेट आईएसबीटी से लौट रहा था, तभी उसने सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास कई मोटरसाइकिल खड़ी देखीं। उसके पास पहले से एक नकली चाबी थी, जिससे उसने एक मोटरसाइकिल चुरा ली।’

अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल के मालिक आजाद सिंह ने उसी दिन मेट्रो स्टेशन की पार्किंग से अपनी मोटरसाइकिल के गायब होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी।

पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर सिविल लाइंस से लोनी तक 18 किलोमीटर के क्षेत्र में संदिग्ध की गतिविधियों पर नजर रखी और 20 मई को आलम को गिरफ्तार कर चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद कर ली।

डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी बरामद कर ली है, जिसे आलम ने पहचान से बचने के लिए हटा दिया था।

उन्होंने बताया कि आलम पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए वाहन को बेचने की भी कोशिश कर रहा था।

भाषा योगेश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments