scorecardresearch
Monday, 11 August, 2025
होमदेशदिल्ली : भाई-बाहन की मदद से लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

दिल्ली : भाई-बाहन की मदद से लिव-इन पार्टनर की हत्या करने का आरोपी युवक गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के तेलीवाड़ा इलाके में भाई और बहन की मदद से अपनी लिव-इन पार्टनर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोपी 26 वर्षीय एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत निवासी विनीत पंवार के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि 12 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि करावल नगर में कृष्णा पब्लिक स्कूल के पास एक अज्ञात महिला का शव मिला है। बाद में पुलिस ने शव की पहचान उत्तराखंड के मिराजपुर निवासी रोहिना नाज उर्फ ​​माही (25) के रूप में की।

पुलिस ने बताया कि पंवार, उसका भाई मोहित और उसकी बहन पारुल हत्याकांड में मुख्य संदिग्ध थे जबकि उसका एक दोस्त इरफान शव को करावल नगर इलाके में फेंकने में शामिल था।

पारुल, मोहित और इरफान को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि पंवार फरार चल रहा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों पुलिस को सूचना मिली कि पंवार गाजियाबाद के लोनी में है जिसके बाद अपराध शाखा की एक टीम वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, पंवार ने स्वीकार किया कि 2017 में उसकी नाज से जान पहचान हुई थी और उसने उसके साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि पंवार को इसके पहले 2017 में बागपत में एक हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

भाषा साजन संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments