scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशगुरुवार को दिल्ली में रही साल की सबसे सर्द सुबह - तापमान 3 डिग्री से नीचे, कोहरे से घिरी रही राजधानी

गुरुवार को दिल्ली में रही साल की सबसे सर्द सुबह – तापमान 3 डिग्री से नीचे, कोहरे से घिरी रही राजधानी

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, 'दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.'

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पारा लगातार गिरता जा रहा है. गुरुवार की सुबह इस साल की सर्द सुबह रही. गुरुवार की सुबह दिल्ली के लोधी रोड का तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सीजन की अब तक की सबसे ठंडी सुबह है.

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गुरुवार की सुबह काफी घना कोहरा छाया रहा. सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता घटकर 50 मीटर तक हो गयी थी.

दिल्ली की सफदरजंग ऑब्जरवेटरी में न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को वहां पारा 4.4 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

लोधी रोड, आयानगर और रिज के मौसम केंद्रों पर न्यूनतम तापमान क्रमशः 2.8 डिग्री सेल्सियस, 2.2 डिग्री सेल्सियस और 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

सफदरजंग में आज सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई. क्षेत्रीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि कई स्थानों पर ‘घना से बहुत घना कोहरा’ रहेगा.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा, ‘दिल्ली, हरियाणा और चंडीगढ़ में कुछ स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रहेगी.’

सीपीआरओ उत्तर रेलवे द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के कारण एक तरफ कई ट्रेनें देरी से चल रहीं है तो दूसरी तरफ कुछ के समय में भी बदलाव किया गया है.

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 12 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और दो ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है.

इसी बीच घने कोहरे को देखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए कोहरे का अलर्ट भी जारी किया है.

अधिकारियों ने कहा कि ‘सारे फ्लाइट ऑपरेशंस वर्तमान में सामान्य हैं और यात्रियों से अनुरोध है कि वे उड़ान से जुड़ी जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें.’

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, जनवरी 2023 में न्यूनतम और अधिकतम तापमान मध्य भारत के कई हिस्सों और प्रायद्वीपीय और उत्तर-पश्चिम भारत के आसपास के क्षेत्रों में सामान्य से नीचे रहने की संभावना है.


यह भी पढ़ें: ‘वॉटर विजन 2047’ पर बोले PM मोदी- ‘जल संरक्षण के लिए जन भागीदारी की सोच को जनता के मन में जगाना होगा’


share & View comments