scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मेट्रो और बसें 100% क्षमता के साथ चलेंगी, सरकारी दफ्तरों में भी घर से काम

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू, मेट्रो और बसें 100% क्षमता के साथ चलेंगी, सरकारी दफ्तरों में भी घर से काम

कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं..28 दिसंबर को जहां 498 मामले दर्ज थे जो महज एक हफ्ते में 4000 के आंकड़े को पार कर गए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: कोरोना का खौफ देखते हुए तमाम राज्य प्रतिबंध लगाना शुरू कर चुके हैं. दिल्ली में यलो अलर्ट के बाद सरकार ने राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘डीडीए की बैठक में फैसला लिया गया है कि दिल्ली में अब शनिवार और रविवार यानी वीकेंड पर कर्फ्यू रहेगा.’

मनीष सिसोदिया ने लोगों से अपील की कि जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने वरना घर पर ही रहें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तरों के लोगों को ऑफिस आने से मना किया जाएगा. केवल ऑनलाइन या वर्क फ्रॉम होम किया जाएगा.’

निजी दफ्तरों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करने की ही अनुमति होगी.

मेट्रो और बसें 100 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगी 

मेट्रो स्टेशन और बस स्टॉप्स पर लगने वाली भीड़ को देखते हुए फैसला लिया गया है कि बसे और मेट्रो पूरी क्षमता के साथ चलेंगी लेकिन किसी भी व्यक्ति को बिना मास्क सफर करने की अनुमति नहीं होगी.

इसके अलावा मुंबई में भी अगर 20 हजार दैनिक मामले रिपोर्ट किये जाते हैं तो यहां लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने यह चेतावनी दी है.

दिल्ली में पहले ही यलो अलर्ट जारी है जिसके तहत मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चल रही है, स्कूल-कॉलेज भी बंद हैं और बाजार की दुकानें भी ऑड-इवेन के साथ खुल रही हैं. इन सब के बाद भी कोरोना पर काबू लगता नहीं दिखा तो सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है जिसके तहत शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहेंगे और लोगों को केवल जरूरी काम के लिए घर से बाहर जाने की अनुमित होगी.

मनीष सिसोदिया ने लोगों से कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, बस जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने और सफर करते समय मास्क जरूर लगाएं.

हालांकि दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कल कहा, ‘ओमीक्रॉनअंदर होम आइसोलेशन सबसे ज्यादा कामयाब है. ज्यादातर लोगों को लक्षण नहीं है. ओमीक्रॉन का लक्षण यही है कि इसके लक्षण ही नहीं है. हल्का खांसी-जुकाम हो रहा है. अभी तक कोई गंभीर मरीज सामने नहीं आया है.’

अरविंद केजरीवाल भी कोरोना पॉजिटिव 

लगातार ताबड़तोड़ चुनाव की रैलियां कर रहे अरविंद केजरीवाल ने आज कोरोना के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है. इससे पहले केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड में लगातार चुनाव प्रचार में लगे थे और रैलिया कर रहे थे. जहां भारी मात्रा में लोगों की भीड़ देखने को मिलती थी.


यह भी पढ़ें- नेताओं को भी नाक पर मास्क रखने की जरूरत, केजरीवाल, मनोज तिवारी समेत कई कोरोना की चपेट में


share & View comments