scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशघने कोहरे की चपेट में दिल्ली, 6 फ्लाइट सहित कई ट्रेनें हुईं लेट

घने कोहरे की चपेट में दिल्ली, 6 फ्लाइट सहित कई ट्रेनें हुईं लेट

नए साल की शुरुआत से ही शीतलहर की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह भी शीतलहर के साथ शुरू हुई.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के अधिकारियों ने रविवार को सूचित किया कि घने कोहरे के कारण कम से कम छह उड़ाने देरी से उड़ान भरेंगी.

भीषण कोहरे से प्रभावित उड़ान मार्गों में दिल्ली-रियाद, दिल्ली-शिमला-कुल्लू, दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-धर्मशाला-श्रीनगर, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून शामिल हैं.

नए साल की शुरुआत से ही शीतलहर की मार झेल रहे राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह भी शीतलहर के साथ शुरू हुई.

इस दौरान सफदरजंग में सुबह करीब 6.10 बजे न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार, सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर पालम में दृश्यता 200 मीटर रिकॉर्ड की गई.

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान, जम्मू संभाग, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया.

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, ‘घने एवं बहुत घने कोहरे की परत पंजाब, बिहार, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश तक फैली हुई है.

आईएमडी ने रविवार और सोमवार को पड़ोसी पंजाब और हरियाणा में घने कोहरे और ठंड की स्थिति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था.

इस बीच, उत्तर रेलवे ने रविवार को जानकारी दी कि कोहरे के कारण 20 ट्रेनें देरी से चल रही हैं.


यह भी पढ़ें: भारत का ग्रीन GDP सुधर रहा है मगर पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कड़े कदम जरूरी हैं


share & View comments