scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशदिल्ली जल संकट: अनशन के कारण शर्करा स्तर गिरने पर मंत्री आतिशी अस्पताल में भर्ती

दिल्ली जल संकट: अनशन के कारण शर्करा स्तर गिरने पर मंत्री आतिशी अस्पताल में भर्ती

आतिशी दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के लिए जल छोड़े जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठीं दिल्ली की जल मंत्री आतिशी को उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद मंगलवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया. दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने यह जानकारी दी.

‘आप’ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि मंत्री को लोक नायक (एलएनजेपी) अस्पताल के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

पार्टी ने कहा, ‘‘जल संसाधन मंत्री आतिशी की तबीयत बिगड़ी. उनका शुगर लेवल गिरकर आधी रात को 43 और देर रात तीन बजे 36 रह गया जिसके बाद एलएनजेपी अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करने की सलाह दी.’’

उसने कहा, ‘‘पिछले पांच दिन से उन्होंने कुछ नहीं खाया है और वे दिल्ली के हिस्से का पानी छोड़े जाने की हरियाणा सरकार से मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर हैं. उन्हें एलएनजेपी के आपातकालीन आईसीयू में भर्ती कराया गया है. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.’’

आतिशी ने 21 जून ने अनशन शुरू किया गया था.

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments