नयी दिल्ली, 10 जुलाई (भाषा) उत्तर पश्चिम दिल्ली के मजलिस पार्क इलाके में पुलिस के साथ संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 19 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। वह कथित रूप से एक गिरोह से जुड़ा है। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन के पास बृहस्पतिवार सुबह तीन बजकर करीब 50 मिनट पर मुठभेड़ हुई।
उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी निवासी नितिन उर्फ चोर के रूप में हुई है और वह जहांगीरपुरी थाने में दर्ज गोलीबारी और हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित था।
उत्तर पश्चिम दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) भीष्म सिंह ने एक बयान में कहा, ‘नितिन ने भागने के प्रयास में पुलिस दल पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। आरोपी और पुलिस के बीच कुल चार गोलियां चलीं।’
अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी है और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। अब वह खतरे से बाहर है।
पुलिस ने आरोप लगाया कि नितिन गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त एक स्थानीय गिरोह का सदस्य है और दावा किया कि वह जहांगीरपुरी क्षेत्र का एक कुख्यात अपराधी है।
डीसीपी ने कहा, ‘उसकी गिरफ्तारी से हमें गिरोह से जुड़े कई अन्य मामलों को सुलझाने में मदद मिलेगी।’
इस बीच, पुलिस ने नितिन के कब्जे से एक पिस्तौल, दो खोखे और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आगे की जांच जारी है।
भाषा नोमान मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.