scorecardresearch
Tuesday, 5 November, 2024
होमदेश'मॉडलिंग का शौक था, मुंबई जाना चाहता था', दिल्ली में कॉलेज के बाहर चाकू मारकर छात्र की हत्या

‘मॉडलिंग का शौक था, मुंबई जाना चाहता था’, दिल्ली में कॉलेज के बाहर चाकू मारकर छात्र की हत्या

पुलिस ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में झगड़े के दौरान एक छात्र की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान निखिल के रूप में हुई है.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में झगड़े के दौरान कथित तौर पर एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद मृतक के पिता ने कहा कि उनके बेटे को मॉडलिंग का शौक था और मुंबई जाने की तैयारी कर रहा था.

पुलिस ने रविवार दोपहर कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में झगड़े के दौरान एक छात्र की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान निखिल के रूप में हुई है.

एएनआई से बात करते हुए निखिल के पिता संजय चौहान ने कहा, “कुछ समय पहले निखिल को मुंबई से मॉडलिंग करने के लिए कॉल आया था, लेकिन उस समय उसकी परीक्षा चल रही थी, जिसके कारण मैंने उसे पहले परीक्षा देने के लिए कहा था.”

उन्होंने आगे कहा कि निखिल के पहले सेमेस्टर की परीक्षा हो चुकी थी और वह दूसरे सेमेस्टर में था. मैं उसे बहुत जल्द मुंबई भेजने की तैयारी कर रहा था लेकिन अब सब खत्म हो गया.

संजय चौहान ने कहा कि वह आरोपी को नहीं जानते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि निखिल के कुछ दोस्तों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है. उसे अस्पताल ले जाने वालों से भी पूछताछ की जा रही है.

निखिल की मां सोनिया चौहान ने कहा कि उनके बेटे को मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक था.

उन्होंने कहा, “उसके दो गाने YouTube पर रिलीज़ किए गए थे और अन्य गानों में एक्टिंग करने जा रहा था.”

मृतक के पिता ने कहा कि उन्हें दोपहर 12 बजे फोन आया कि उनके बेटे को चाकू मार दिया गया है.

चौहान ने कहा, “हमें दोपहर करीब 12 बजे फोन आया कि हमारे बेटे (निखिल) को चाकू मार दिया गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने के बाद हमे पता चला कि हमारा बेटा मर चुका था. वह आर्यभट्ट कॉलेज का छात्र था.”

इससे पहले रविवार को, पुलिस ने प्रारंभिक जांच के अनुसार कहा कि उन्हें पता चला है कि आरोपी और मृतक के बीच लड़ाई हुई थी.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, “आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसका पता लगाया जा रहा है. मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही हैं.


यह भी पढ़ें: ‘कांग्रेस की कठपुतली’- बबीता फोगाट ने साक्षी मलिक के दावे को बताया गलत


share & View comments