scorecardresearch
शुक्रवार, 9 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान में शामिल छह खनिकों को सम्मानित किया

कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान में शामिल छह खनिकों को सम्मानित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) कांग्रेस की दिल्ली इकाई ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के उन छह ‘रैट-होल’ खनिकों को सम्मानित किया, जो उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव अभियान में शामिल थे।

ये खनिक उस 12 सदस्यीय टीम का हिस्सा थे, जिसने बचाव अभियान के तहत सिलक्यारा सुरंग में अंतिम 10 से 12 मीटर हिस्से की खुदाई की थी ताकि अंदर फंसे 41 श्रमिकों को निकाला जा सके।

मुन्ना कुरैशी, वकील हसन, फिरोज, राशिद अंसारी, नाजिम और इरशाद सुरंग में बचाव अभियान का हिस्सा थे। ये सभी उत्तरपूर्वी दिल्ली के करावल नगर में श्री राम कॉलोनी के निवासी हैं।

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि इन छह खनिकों ने अपने छह सहकर्मियों के साथ फंसे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए अपना जीवन खतरे में डाला और यह अपनी जान की परवाह किये बगैर अपना कर्तव्य निभाने का सर्वोत्तम उदाहरण है।

केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न एजेंसियों द्वारा लगातार युद्धस्तर पर चलाए गए बचाव अभियान के 17 वें दिन मंगलवार रात सभी 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

भाषा

देवेंद्र सुभाष

सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments