नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दिल्ली के सभी विद्यालयों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने मौजूदा ‘इको क्लब’ का नाम बदलकर ‘इको क्लब्स फॉर मिशन लाइफ’ करें। एक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान में कहा गया कि विद्यार्थियों में पर्यावरण की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू गए राष्ट्रीय अभियान के तहत 31 अगस्त तक इनकी पुनः स्थापना की जाए। एक बयान में कहा गया है कि समग्र शिक्षा पहल के तहत यह कदम ‘मिशन लाइफ’ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) के व्यापक लक्ष्यों के अनुरूप है, जो 2021 में स्कॉटलैंड के ग्लासगो में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया एक वैश्विक आंदोलन है।
शिक्षा उपनिदेशक एवं समग्र शिक्षा-दिल्ली द्वारा जारी परिपत्र में विद्यालयों को पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुरू किये जा रहे राष्ट्रव्यापी अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का निर्देश दिया गया है।
बयान में कहा गया है कि यह अभियान पिछले वर्ष के वृक्षारोपण अभियान का अगला चरण होगा और इसे पूरे देश में एक जन आंदोलन के रूप में प्रोत्साहित किया जाएगा।
निर्देश के अनुसार, इको क्लब की गतिविधियां अब ‘मिशन लाइफ’ के सात विषयों पर केंद्रित होंगी – ऊर्जा बचाओ, जल बचाओ, एकल उपयोग प्लास्टिक को ना कहो, टिकाऊ खाद्य प्रणालियों को अपनाओ, अपशिष्ट को कम करो, स्वस्थ जीवन शैली अपनाओ और ई-कचरा कम करो।
भाषा
शुभम धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.