scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में मुफ्त में होगी सीवेज सफाई, केजरीवाल सरकार ने किया एलान

दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में मुफ्त में होगी सीवेज सफाई, केजरीवाल सरकार ने किया एलान

केजरीवाल ने कहा कि टैंकों की सफाई करते हुए कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस कदम से दिल्ली में सफाई का स्तर बढ़ेगा और ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अनधिकृत कॉलोनियों में मुफ्त सीवेज सफाई योजना की घोषणा की और कहा कि योजना के तहत इन कॉलोनियों में रहने वाले लोग अपने सेप्टिक टैंकों की मुफ्त में सफाई करवा सकते हैं.

दिल्ली में लगभग 1700 अनाधिकृत कॉलोनियां हैं जिनमें 430 कॉलोनियों में सीवर लाइनें हैं. बाकी कॉलोनियों में लोगों के पास सेप्टिक टैंक हैं जिनकी सफाई के लिए लोग सफाईकर्मियों की सेवा लेते हैं.

केजरीवाल ने कहा कि इन टैंकों की सफाई करते हुए कई लोगों की जानें जा चुकी हैं. इस कदम से दिल्ली में सफाई का स्तर बढ़ेगा और ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकेगी.

उन्होंने सफाईकर्मियों का जिक्र करते हुए कहा कि वे जिन निजी कंपनियों या ठेकेदार से जुड़े होते हैं, वे पंजीकृत नहीं होते. ऐसी कंपनियां सफाई के बाद गंदगी नालियों में बहा देती हैं. इससे यमुना नदी प्रदूषित हो रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार एजेंसी नियुक्त कर अनधिकृत कॉलोनियों में सेप्टिक टैंक साफ कराएगी और इसके लिए एक महीने में निविदा जारी की जाएगी.

सफाई के बाद निकली गंदगी को डीजेबी ट्रकों से सीवेज निस्तारण संयंत्रों में ले जाया जाएगा.

उन्होंने बताया कि कोई व्यक्ति एक खास फोन नंबर पर सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए अनुरोध कर सकता है.

share & View comments

1 टिप्पणी

Comments are closed.