नयी दिल्ली, 16 मई (भाषा) उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक से लूटपाट करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक आरोपियों अर्जुन (26) और सुजीत (21) ने कादी विहार स्थित एक सरकारी स्कूल के प्राथमिक शिक्षक जितेन्द्र कुमार मीणा को रासायनिक स्प्रे से बेहोश कर दिया और फिर उनका सामान लूट लिया।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजा बंठिया ने बताया कि आरोपियों ने अपना अपराध कबूल करते हुए बताया कि उन्होंने अपने साथियों विशाल और जतिन के साथ मिलकर इसकी साजिश रची थी। उन्होंने शिक्षक को बेहोश करने के लिए स्प्रे का इस्तेमाल किया और फिर उसका सामान लूट लिया। उनके साथियों ने शिक्षक का फोन और पर्स भी लूट लिया।
यह कथित घटना आठ मई को घटी। मीणा ने पीसीआर कॉल कर बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग रात करीब आठ बजे पुस्ता रोड पर उनके पास आए, उन्हें बेहोश करने के लिए कुछ स्प्रे किया तथा उनकी मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और पर्स लेकर भाग गए।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में चार व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल की ओर आते और फिर दो मोटरसाइकिलों पर वापस लौटते दिखाई दिए।
मीणा ने पुलिस को बताया कि एक ऐप के जरिए उन्होंने अपने चोरी हुए फोन को आजादपुर मंडी में ट्रैक किया था। इस सुराग पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इंदिरा कॉलोनी इलाके में पूछताछ शुरू की।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक कॉलोनी के प्रवेश-निकास बिंदुओं पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करते समय पुलिस ने मोटरसाइकिल पर दो लोगों को देखा, जो मीणा की जानकारी से मेल खाते थे।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि रुकने का इशारा किए जाने पर वे भागने लगे लेकिन उन्हें काबू में कर लिया गया और हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अर्जुन और सुजीत के रूप में हुई है।
आरोपियों से अपराध में इस्तेमाल की गई चोरी की मोटरसाइकिल जब्त कर ली गई है। उनके साथियों का पता लगाने और चोरी का बाकी सामान बरामद करने के प्रयास जारी हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.