नयी दिल्ली, 25 फरवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने 23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार करके एक ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा रैकेट का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने एक बयान में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल ने मालवीय नगर में एक घर पर छापा मारा, जहां अयान (32) और निजाम उर्फ भुट्टो (45) एक ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्लिकेशन के माध्यम से सट्टा लगाते हुए पाये गये।
चौहान के अनुसार पुलिस ने सट्टा लगाने वाले उपकरण बरामद किए हैं तथा आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 13 लाख रुपये का सट्टा लगवाया था।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और मामले की जांच की जा रही है।
भाषा
राजकुमार माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.