नयी दिल्ली, 26 जुलाई (भाषा) युगांडा की दो महिलाओं को नौकरी का झांसा देकर भारत बुलाने और उन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करने के आरोप में दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एक गैर सरकारी संगठन ‘मनोबल’ से एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें बताया गया था कि युगांडा की एक महिला को नौकरी का झांसा देकर भारत आने का प्रलोभन दिया गया लेकिन यहां आने के बाद उसे वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया।
अधिकारी ने बताया कि महिला को तुगलकाबाद एक्सटेंशन इलाके में गोविंदपुरी के एक अपार्टमेंट में कथित तौर पर बंधक बनाकर रखा गया था।
दक्षिणपूर्व दिल्ली के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि पुलिस की एक टीम ने एनजीओ के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर संदिग्ध स्थान पर छापेमारी की और युगांडा की दो महिलाओं को बचाया। उनमें से एक पिछले साल दिसंबर में और दूसरी अप्रैल में भारत आई थी।
भाषा जितेंद्र प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.