scorecardresearch
सोमवार, 28 अप्रैल, 2025
होमदेशदिल्ली: वकील का बैग चुराने के आरोप में दो ‘डिलीवरी बॉय’ गिरफ्तार

दिल्ली: वकील का बैग चुराने के आरोप में दो ‘डिलीवरी बॉय’ गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अप्रैल (भाषा) दिल्ली के द्वारका में एक महिला वकील का बैग चुराने के आरोप में एक कंपनी के दो प्रतिनिधियों (डिलिवरी बॉय) को गिरफ्तार किया गया है। महिला वकील वारदात के वक्त बाजार से सामान खरीद रही थीं। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान रवि (19) और आशिक खान (19) के रूप में हुई है। वे एक ऑनलाइन मंच के लिए काम करते हैं।

अधिकारी ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि 22 मार्च को द्वारका सेक्टर सात में ऑर्डर पर सामान की आपूर्ति करने के बाद लौटते समय उन्होंने लावारिस बैग देखा और घर का किराया तथा अन्य वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उसे चुरा लिया।

मामले की जानकारी देते हुए अधिकारी ने बताया कि 23 मार्च को द्वारका साउथ थाने में अधिवक्ता का बैग चोरी होने की शिकायत मिली थी।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह के मुताबिक, ‘शिकायतकर्ता ने बताया कि जब वह द्वारका सेक्टर सात के बाजार से सामान खरीद रही थी, तो उसने अपना बैग अपनी स्कूटी पर रख दिया था। वापस लौटने पर उसने देखा कि उसका बैग गायब था, जिसमें आधार कार्ड, बार काउंसिल का पहचान पत्र, एक हैंडबैग, ईयरपॉड, नकदी और अन्य दस्तावेज थे।’

उन्होंने बताया कि टीम ने क्षेत्र में लगे 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दो संदिग्धों को चोरी करते हुए और मोटरसाइकिल पर सवार होकर घटनास्थल से भागते हुए देखा गया।

भाषा नोमान प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments